कालू थाना क्षेत्र के सहजरासर खारडा के बीच ऊंट गाड़ी से गिरकर एक युवक गंभीर घायल हो गया। युवक को इतनी गंभीर चोटें आई कि उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर करना पड़ा। राहगिरो ने बताया कि घायल युवक कूजटी निवासी मोहनलाल मेघवाल सड़क के किनारे पड़ा था। जिसे 108 एंबुलेंस की सहायता से लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।