थाना क्षेत्र के खजूरी अल्हादाद में पुलिया बनाने का काम कर रहे दो लोगों को अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी थी। घटना 6 अगस्त की बताई जा रही है, वहीं घटना के दौरान हेमराज व नीरज नाम के व्यक्ति को चोट आई थी जिनका इलाज चल रहा था जिनमें हेमराज उम्र 63 साल की मौत हो गई। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।