महिदपुर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए विशाल भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन सर्व हिंदू समाज द्वारा किया गया। जिसमें सभी सनातनी श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया है। सैकड़ो मातृशक्ति अपने हाथों में चुनरी उठाकर मुख्य मार्गो से होते हुए शिप्रा नदी स्थित घाट पर निकले। जहां मां शिप्रा को विशाल चौधरी उड़कर महा आरती की गई। यह चुनरी यात्रा का द्वितीय वर्ष रहा।