नरयावली थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर- बीना मार्ग बडोरा गांव के पास लहसुन से भरा एक ट्रक शनिवार तड़के सुबह 4:30 पलट गया। हादसे में ड्राइवर और क्लीनर सकुशल है, लेकिन ट्रक पलटने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक क्रमांक सीजी-04-पीक्यू-7429 अशोकनगर से लहसुन भरकर ट्रक सागर की ओर आ रहा था,जहां बडोरा गांव के पास अचानक सड़क पर गाय आ गई जिससे हादसा हो गया।