फतेहाबाद जिले के गांव कुम्हारिया के दो युवक यूक्रेन में फस गए हैं और इन युवकों को रशियन आर्मी में नौकरी देने का लालच देकर इन्हें फसाया गया। यूक्रेन में फंसे युवकों ने वीडियो बनाकर घर वालों के पास भेजा और व्हाट्सएप कॉल कर कहा कि वह मुश्किलों में फंस गए हैं और उन्हें बचा लो। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि यह हमारी लास्ट वीडियो हो।