रूपवास क्षेत्र में बरसात का दौर लगातार जा रही है, जहां पांचना बांध के गेट कभी कभी खोल करके गंभीर नदी में पानी छोड़ा जा रहा है,उधर बांध बरैठा से भी गेट खोलकर कभी कभी पानी छोड़ा जा रहा है। इस पानी से गाँव कंजोली माडापुरा में किसानों की फ़सल पूरी तरह जलमग्न हो गई है, खेतों में 4 से 5 फिट पानी भर गया है और मकानों तक पानी पहुँच चुका है। फसल चौपट हो रही है।