जामताड़ा में बीएड तथा पीजी की पढ़ाई की मांग को लेकर भाजपाइयों ने राज्यपाल को मांग पत्र सोपा है। बुधवार दोपहर 2:00 बजे मीडिया से बात करते हुए जामताड़ा में भाजपाइयों ने बताया कि राज्यपाल को मांग पत्र सौंपने के बाद अवगत कराया गया है कि पूर्व में भी विद्यार्थी परिषद द्वारा इसको लेकर आंदोलन किया गया लेकिन ठोस पहल नहीं हो सकी इसलिए पहल किया जाए।