बिस्फी के चहुटा अंचल के प्राथमिक विद्यालय दमला के जाने वाले रास्ते को मिट्टी से भर देने के कारण रास्ता अवरूद्ध हो गया है। जिसके कारण मंगलवार को छात्रों का विद्यालय जाना बंद हो गया है। सूचना मिलने पर करीब 11 बजे चहुटा अंचल के बीइओ महेश पासवान,सीआई विजय कुमार सिंह विद्यालय पहुंच कर मामले को लेकर विद्यालय के एचएम तथा जमीन मालिक कृष्णा साह से बातचीत की।