रायगढ़ जिले के खरसिया स्थित स्काई एलायस एंड पावर प्लांट में रविवार को सफाईकर्मी भगतराम भारद्वाज (55) की हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों की मांग पर विधायक उमेश पटेल के प्रयास से कंपनी ने 14 लाख रुपये और आश्रित में एक को नौकरी देने का आश्वासन दिया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस जांच जारी है।