धमतरी एसपी के निर्देशानुसार धमतरी यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात को सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत सड़क मार्ग में खड़े, बैठे एवं घूमने वाले आवारा मवेशियों के गले में रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाए जा रहे हैं।