मोरछठ के अवसर पर शुक्रवार को लगभग 6 बजे बैसली डेम के पास नदी पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 11 से 6 बजे तक सैकडो की संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना की।तथा मोर, कलश, मंडप, तथा विवाह में उपयोग होने बाली सामग्री को नदी में विसर्जन किया गया।इस दौरान गोताखोर एवं नगरपालिका कर्मचारी भी तैनात रहे।तथा पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही।