उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना के तहत जिले के विभिन्न पंचायत भवनों का मरम्मती कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। इससे जिले के सभी 256 पंचायत के पंचायत भवन नए रूप रंग में नजर आएंगे। इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी पंचायत भवन को आइडियल पंचायत भवन बनाने का लक्ष्य रखा गया है।