देवारिया कला में सोमवार 12 बजे घायल हिरण की जान ग्रामीणों की सूझबूझ से बच गई। पंचायत भवन के पास स्थित तालाब के किनारे गर्दन पर चोट के साथ हिरण मिला। वह चल-फिर नहीं पा रहा था। ग्रामीणों ने तत्काल हिरण को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के वाचर और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.आर. निगम ने हिरण का उपचार किया तथा वाचर हिरण को अपने साथ ले गये।