डीएमएफटी मद अंतर्गत रामगढ़ के प्रखंड पतरातू बारीडीह पंचायत के ग्राम जोबो करमाटोला अर्जुन गडनु के घर से बजरंगबली मंदिर तक पथ निर्माण फेज 2 और फेज 3 दोनों का शिलान्यास विधायक रोशन लाल चौधरी के द्वारा किया गया सडक़ निर्माण की कुल लंबाई लगभग 2km है ।यह सड़क एक दशक से लोगों की मांग थी। सड़क निर्माण से लोगो को आवागमन में सुविधा मिलेगी.