डडूका में एक घर मे बुधबार सुबह सुबह 7 बजे के करीब एक 4 फिट लम्बा अजगर निकला,जिसके बाद घर मालिक ने गौसेवकों को इसकी सूचना दी सूचना पर गौ सेवक प्रियंक खराड़ी, अपनी टीम के साथ मोके पर पहुचे व अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ा गया। रेस्क्यू करने वाली टीम में परेश डिंडोर, दादू डामोर, विकास डामोर ,अर्जुन भगौरा , सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।