बागजाला से लेकर बिंदुखत्ता तक मालिकाना अधिकार की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा बिंदुखत्ता कमेटी द्वारा लालकुंआ तहसील में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान गौला नदी पर बाई पास रोड बनाकर स्थायी तटबंध बनाने, सेंचुरी द्वारा प्रदूषित नाले को भूमिगत कर मगरमच्छों के खतरे से पूर्ण निजात दिलाने, आवारा गोवंश की समस्या का समाधान करने की मांगें उठाई गई।