उमरिया उमरिया जिले के ग्राम महरोई निवासी टीकाराम राठौर पिता स्व० हीरा लाल राठौर ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक. से शिकायत किया था कि बोरवेल कराने के नाम पर पीएचई विभाग में पूर्व में पदस्थ राजू सिंह मरावी व्दारा तीन किश्तों में 50 हजार रूपये की राशि ले ली गई, लेकिन उनके व्दारा न तो बोरवेल कराया गया और न ही पैसा वापिस किया गया,कलेक्टर sp ने दिलाये वापस पैसे।