नीमच जिले के तेलन खेड़ी में एक दुकान में 3 फीट लंबा जहरीला कोबरा सांप दिखाई दिया जिसके बाद हड़कंप मच गया। और सांप पकड़ने के लिए दुकान संचालक गणपत ने उसकी सूचना सर्पमित्र जयराज उर्फ महाकाल को दी गई सूचना मिलते ही सर्पमित्र मौके पर पहुंचे और सांप को पड़कर जंगल में छोड़ा गया। सर्पमित्र जयराज का कहना है कि वह पहले भी कई जगह जहरीले सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं