लाल चौक पर अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा संचालित अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को 602वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता ताराचंद तानाण ने की तथा कर्मिक अनशन पर प्रभुराम सैनी बैठे। किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला ने कहा कि बिकानेर-नीमराना 765 केवीए बिजली लाइन के मुआवजे के संबंध में कलेक्टर के आदेश के बावजूद बिजली कंपनी मनमानी कर रही है।