ASP साइबर थाना प्रवीण धीमान ने जानकारी दी कि धर्मशाला में साइबर थाना खुलने के बाद से अब तक 72 साइबर अपराध के मामले दर्ज किए जा चुके हैं,इन मामलों में साइबर ठगों ने लोगों से करीब 21 करोड़ रुपये की ठगी की है,धीमान ने बताया कि अब तक 15 मामलों में कार्रवाई करते हुए 24 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनका संबंध देश के विभिन्न राज्यों से है।