पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन ईद मिलादुन्नबी का पर्व शुक्रवार के दिन शान ओ शौकत के साथ मनाया गया।ईद गाह से बाइक रैली के साथ नगर में निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस।इस दौरान जुलूस में शामिल मोमिन भाइयो का जगह जगह हुआ स्वागत कौमी एकता की नगर में देखने को मिली झलक।जुलूस के दौरान प्रशासनिक अमले के आला अधिकारी रहे मौजूद।