टड़ियावां विकासखंड क्षेत्र के तारापुरवा गांव में टूटी पुलिया और कच्चा रास्ता होने के चलते ग्रामीण काफी परेशान है। गांव निवासी देशराज ने गुरुवार शाम लगभग 4 बजे जानकारी देते हुए बताया कि सड़क और टूटी पुलिया को लेकर बड़ी परेशानी है।कहा कई वर्षों से कच्चा रस्ता और पुलिया टूटी है। कहा कि जरा सी भी बरसात हो जाती है निकालने बैठने में बहुत परेशानी होती है।