उत्तरी दिल्ली: एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए, अपराध शाखा, उत्तरी रेंज- ने दो कुख्यात अपराधियों आतेश कुमार कालरा निवासी विजय विहार, और दीपक उर्फ जूडी निवासी बुध विहार, को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है। ये दोनों थाना विजय विहार में चाकू के बल पर की गई लूट के मामले में वांछित थे।