इंदिरापुरम पुलिस ने एनकाउंटर में शातिर लुटेरे आमिर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने दौड़ाकर पैर में गोली मारी है। आमिर हापुड़ का रहने वाला है, जो गाजियाबाद में किराए पर रह रहा था। घायल आमिर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह पिछले एक साल से हापुड़, नोएडा और गाजियाबाद में महिलाओं से लूटपाट करता था। पुलिस ने मौके से एक बाइक और एक तमंचा भी बरामद किया है।