जौरा शहर में पगारा रोड तिराहे पर कारस देव बाबा के मेला के चक्कर में लगा करीबन 1 घंटे तक 1 किलोमीटर लंबा जाम। जानकारी के अनुसार बता दे की पगार रोड तिराहे पर कारस देव बाबा के मेला की वजह से करीबन 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर खुलवाया जाम।