पूरनपुर के मोहल्ला साहूकारा लाइनपार में शुक्रवार की शाम एक ही परिवार के सात सदस्य फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक भागवती, रामप्रकाश, गीता देवी, आराध्या, अंश, तन्या और प्रदीप देवल ने परोरा की सब्जी और सीमई खाई थी। रात को सब कुछ सामान्य रहा,शनिवार सभी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।