ढोढर आज बुधवार दिनांक 27 अगस्त शाम के 4:45 बजे ग्राम के किसानों ने बताया अभी हम भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। सोयाबीन फसल में पीला मोजेक,सफेद मच्छर और भारी-बारीश से अपफलान और पीली पढ़कर खराब हो गई है।यह खरीफ सीजन के गल्ले की फसल जो नष्ट हो गई है। किसानों ने सरकार से सर्वे करा कर आर्थिक सहायता या मुआवजा के लिए मांग की गई है। यह किसानों ने मौके पर बताया।