दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धामूपुर गांव में 10 सितंबर 2025 को इतिहास का वो पन्ना फिर से जिंदा होगा, जब भारत माँ का सपूत, परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद ने 1965 की जंग में पाकिस्तान के पैटन टैंकों को धूल चटाकर देश की सरहदें सुरक्षित की थीं। धामूपुर स्थित वीर अब्दुल हमीद पार्क, हमीदधाम में शौर्य, बलिदान और राष्ट्रप्रेम का 60वां शहादत दिवस मनाया जाएगा