चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने आज पीसीएफ जिला कार्यालय का शनिवार समय चार बजे औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर खाद वितरण की व्यवस्था की समीक्षा की और रेकॉर्ड भी खंगाले। विधायक ने स्पष्ट कहा कि पिछले वर्ष की तरह किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। यदि कहीं कमी हो तो समय रहते सरकार से पत्राचार कर खाद उपलब्ध कराई जाए।