ग्राम पंचायत छोटी कसरावद में बुधवार दोपहर 3 बजे लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरपंच पति सुरजीत सिंह और उनके रिश्तेदार धर्मेन्द्र सिंह राठौर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। दोनों ने आवेदक अंतिम जैन से कृषि भूमि तक जाने वाले रास्ते को बंद न करने के एवज में 25 लाख रुपए की मांग की थी।