शुक्रवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा निवासी जगजीत सिंह ने झिंझाना थाने पर केस दर्ज कराते हुए बताया कि वह ट्रकों के परिवहन से जुड़ी कंपनी में काम करता है। जगजीत ने आरोप लगाया कि अलीगढ़ निवासी ड्राईवर पवन यादव जालंधर के लिए कंपनी के ट्रक में माल लोड़ कर चला था, जिसने ट्रक के आठ टायरों को बेचते हुए ट्रक को शामली के बिड़ौली गुरुद्वारे पर खड़ा कर गया।