दमोह शहर के पुरैना तालाब स्थित आदिनाथ डेवलपर्स द्वारा बीते 28 फरवरी 2022 को मोहन टॉकीज को गिरकर भवन निर्माण की अनुमति ली गई थी। वहीं अतिक्रमण के दौरान स्व. तारा सोनी के मकान को गिराने के बाद संगठनों के विरोध पर तत्कालीन CMO प्रदीप शर्मा के द्वारा भवन निर्माण पर रोक लगा दी थी। CMO राजेंद्र सिंह लोधी ने रविवार शाम 7 बजे बताया मामला न्यायालय मे विचाराधीन है।