नगरिकला ग्रामीण रैयत ने BCCL के खिलाफ 217.53 एकड़ जमीन की नापी के विरोध में 3 सितंबर को बाघमारा अंचल में आर-पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। मुखिया राजेंद्र प्रसाद महतो ने कहा, "जान देंगे, जमीन नहीं देंगे" और ग्रामीणों से एकजुट रहने का आह्वान किया।