गंगोह के लखनौती रोड पर बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, बाइक सवार की हालत गंभीर l हादसे के बाद बेकाबू भीड़ ने ट्रक के ड्राइवर की जबरदस्त पिटाई की वही गुस्साई भीड़ ने ट्रक के शीशे तोड़े व रोड जाम किया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया! घायल को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है l