शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे शाहपुर में जीजा ने साले पर पुरानी रंजिश के चलते लठ से हमला कर उसको घायल कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर निवासी घायल जयेंद्र अवसरमल ने आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन मेरा जीजा श्री राम घर पर आकर विवाद करते रहता है आज भी आया और मुझ पर हमला कर दिया घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया है।