सुजानगढ़। सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे निकटवर्ती कस्बे सालासर में रेहड़ी व हाथ ठेला मजदूरों ने नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सालासर कस्बे से अतिक्रमण हटाने एवं हाथ ठेला व रेहड़ी मजदूरों की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि उप तहसील कार्यालय के समक्ष विगत 47 दिनों से धरना दिया जा रहा है।