मंगलवार को 10:00 बजे महिला ने बताया कि उनके घर के अंदर बरसात का पानी घुसा हुआ है। सोने की जगह में थी इसलिए गए साथ वाले मकान मलिक के घर में सोने के लिए रात को चले गए। सुबह लौटे तो रसोई का ताला टूटा पड़ा था और सामान भी चोरी हो चुका था। घर में रखें ₹9000 नगदी भी चोरी हो गई इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।