बड़वानी जिला अस्पताल में आयोजित नेत्र शिविर में 90 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 21 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। इनमें से 17 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए इंदौर के चोइथराम नेत्र चिकित्सालय पहुंचाया गया। 4 मरीजों का शुगर लेवल अधिक होने के कारण उन्हें लेंस प्रत्यारोपण के लिए नहीं भेजा गया, भोजन व्यवस्था लायंस क्लब द्वारा की गई है।