कोटा नेशनल हाईवे पर काटून्दा मोड़ के पास गाय को बचाने के प्रयास में बाइक सवार दंपति सहित चार जने घायल हो गए जिनमें से एक को उदयपुर रेफर किया गया. तीन घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. घायल दंपति भीलवाड़ा से आए थे और अपने साथी के साथ अपने गांव शाहाबाद बारा के लिए निकले थे. शाहाबाद के लगभग दो दर्जन लोग तुम्बड़िया डेम पर मजदूरी करते हैं.