क्षेत्र के कुम्हौल पर बाबा शेगनाथ मंदिर पर शुक्रवार सुबह से ही हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर बाबा के दर्शन किए,दूसरे दिन मंदिर पर नेजा चढ़ाने बालों का तांता लगा रहा,मंदिर पर दूसरे दिन लगभग एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने झंडा मंदिर पर चढ़ाए,लोगों का कहना है की मंदिर से जिसकी मनोकामना पूरी हुई या किसी बीमारी से निजात मिली हो ऐसे लोगों द्वारा बाबा के.......