विजयादशमी पर्व पर शहर के स्टेडियम ग्राउंड में गुरुवार शाम 7 बजे रावण दहन का ऐतिहासिक आयोजन धूमधाम से किया गया। भगवान श्रीराम के रूप में सजे कलाकार ने तीर चलाकर 51 फीट ऊँचे रावण के पुतले का दहन किया। रावण के साथ ही मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों को भी अग्नि के हवाले किया गया। जैसे ही श्रीराम का तीर रावण पर लगा, वैसे ही आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से जगमगा उठा।