चकमार्ग पर कब्जे को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। चायल तहसील क्षेत्र के ग्राम समसपुर, थाना चरवा के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गाँव का एक मात्र चकमार्ग (गाटा संख्या 1011) जिस रास्ते से मंदिर, हरिजन बस्ती, बच्चों का स्कूल और खेत-खलिहान तक आवागमन होता है, उस पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।