रीधोरा गांव में रविवार देर रात एक कच्चे मकान में आग लगने से घर का सारा सामान जल गया। गनीमत रही कि ग्रामीणों की सक्रियता से एक बड़ा हादसा टल गया और घर में सो रहा युवक सुरक्षित बच गया। आज सोमवार शाम 5:00 बजे पीपला चौकी प्रभारी लेखराम पहाड़े ने बताया कि यह आगजनी की घटना शामराव परतेती के घर में हुई। घटना के समय शामराव का बेटा घर के अंदर सो रहा था। जब आग लगी तो