बोरियों से बरहेट आने की दौरान फूलभागा गांव में असंतुलित होकर बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त। घटना में बाइक सवार 46 वर्षीय झीमोली गांव निवासी लछु मरांडी एवं पाडेर बथान गांव निवासी 9 वर्षीय मुंशी हेंब्रम घायल हो गया दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार सीएचसी बरहेट में डॉक्टर बबलू कुमार ने किया तथा बेहतर इलाज के लिए दोनों को रेफर कर दिया।