थाना प्रतापपुर की पुलिस टीम के द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी के दौरान आरोपी तेज राम सोनवानी निवासी चौरा थाना राजपुर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने साथी फिरोज अंसारी, दीपक सोनवानी व सुरेन्द्र रवि भी मवेशी तस्करी में शामील थे जिसके बाद दबिश देकर इन तीनों को भी पकड़ा गया।