जिले में अब तक करीब 1068836.6 क्विंटल सरसों की आवक हुई है। 1026455.5 क्विंटल सरसों की खरीद की गई है। वहीं 926048.4 क्विंटल सरसों का उठान किया गया है। एमएफएमबी पोर्टल पर करीब 87261 किसानों ने सरसों की फसल का पंजीकरण करवाया था, लेकिन अभी तक करीब 42 हजार किसानों ने ही जिले की विभिन्न मंडियों में 1068836.6 क्विंटल सरसों बेची है। अनुमान के मुताबिक जिले में अभी 7