आज शनिवार दोपहर 1 बजे के लगभग सैलाना उपजेल परिसर में अब भक्तों के दर्शन के लिए पवन पुत्र हनुमान और शनिदेव की मुर्तियां स्थापित की गई हैं। पण्डित ऋषिकुमार शर्मा के आचार्यत्व में और जेलर निर्भयसिंह के सानिध्य में दोनों मुर्तियो की विधिवत स्थापना की गई। महामण्डलेश्वर 108 दादू जी महाराज की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न धार्मिक आयोजन का लाभ परिसर के कर्मियों, परिज।