थाना इटौंजा क्षेत्र के जमखानवा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर दानपात्र और पीतल-तांबे के सामान चोरी कर लिए। सुबह जब ग्रामीण पूजा करने पहुंचे तो ताले टूटे देख हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मंदिर पर जुटी और पुलिस को सूचना दी।