गुरबख्शगंज थाने की पुलिस ने,सोमवार को थाना क्षेत्र से हत्या की घटना को अंजाम देने वाले,अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से,पुलिस ने आलाकत्ल में लोहे पाइप भी बरामद की है।पुलिस ने बताया है कि,बीते दिनों एक व्यक्ति के,गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसमें। जांच करने पर,हत्या का मामला सामने आया है।जिसमें इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।