कबीरधाम जिले के थाना लोहारा अंतर्गत ग्राम छोटुपारा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दिलीप साहू नामक युवक ने कार्यक्रम गाली-गलौज कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर जमकर हुड़दंग किया।लोहारा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को मंगलवार की दोपहर 03 बजे के करीब गिरफ़्तार कर BNSS की धारा 170/126, 135(3) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।